Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u141101890/domains/alam-e-tasveer.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
देहरादून: भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (DPIIT) द्वारा जारी ‘States’ Startup Ecosystem Ranking’ के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ (Leader) श्रेणी में मान्यता प्रदान की गई है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ के अवसर पर उत्तराखंड के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation से सम्मानित किया गया।
क्यों खास है यह उपलब्धि?
यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है कि उत्तराखंड सरकार की स्टार्टअप नीति न केवल कागजों पर सफल है, बल्कि धरातल पर नवाचार, निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने में भी कामयाब रही है। उत्तराखंड अब देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है जहाँ युवाओं के लिए स्वरोजगार और नए बिजनेस आइडियाज के लिए सबसे अनुकूल माहौल है।
उत्तराखंड का ‘स्टार्टअप मॉडल’
राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की सफलता को एक ‘मॉडल’ के रूप में देखा जा रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण हैं:
अनुकूल नीतियां: स्टार्टअप्स के लिए सरल पंजीकरण और सिंगल विंडो सिस्टम।
नवाचार को बढ़ावा: ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को तकनीक से जोड़ना।
मजबूत इकोसिस्टम: मेंटरशिप, फंडिंग और इन्क्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना।