उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। ताज़ा मामला उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र का है, जहां शनिवार शाम बादल फटने से स्थानीय लोगों की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो गई। इस आपदा ने लोगों की दुकानों, घरों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
दुकानों और घरों में घुसा मलबा-पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नौगांव मुख्य तिराह, पुरोला रोड और मुलाना क्षेत्र में अचानक आए मलबे और पानी ने दुकानों और घरों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कई लोगों की ज़रूरी सामग्री और सामान मलबे में दब गए हैं। वहीं, खेतों में जमा मलबे से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।
मौके के लिए रवाना हुई रेस्क्यू टीम
आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना कीं। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं। मलबे और पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
सीएम धामी ने जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता की गई और राहत-बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालना और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
लोगों में दहशत, नुकसान का अंदाज़ा जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय अचानक तेज़ बारिश हुई और देखते ही देखते मलबा और पानी का प्रवाह इतना तेज़ हो गया कि लोग संभल भी नहीं पाए। कई दुकानदारों ने बताया कि उनका पूरा माल बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों को अब प्रशासन से मुआवज़े और तत्काल मदद की उम्मीद है।