संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो कोहराम मचाया था, उसकी गूंज अभी तक शांत नहीं हुई है। प्रशंसक बेसब्री से इसके अगले भाग ‘एनिमल पार्क’ का इंतज़ार कर रहे हैं। अब खुद रणबीर कपूर ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म पर चुप्पी तोड़ी है। रणबीर ने कन्फर्म किया है कि न केवल ‘एनिमल पार्क’ बल्कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी पाइपलाइन में है।
कब शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग?
रणबीर कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के सीक्वल पर आधिकारिक तौर पर काम चल रहा है, लेकिन दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतज़ार करना होगा। रणबीर के मुताबिक:
-
2027 में शुरू होगी शूटिंग: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा वर्तमान में अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स (प्रभास की ‘स्पिरिट’) में व्यस्त हैं। इसलिए ‘एनिमल पार्क’ फ्लोर पर 2027 से पहले नहीं आएगी।
-
ट्रिलॉजी होगी ‘एनिमल’: रणबीर ने बताया कि वांगा इस कहानी को तीन हिस्सों में दिखाना चाहते हैं। यानी ‘एनिमल पार्क’ के बाद एक और फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी।
विलेन और हीरो दोनों बनेंगे रणबीर
सीक्वल में सबसे रोमांचक बात रणबीर कपूर का डबल रोल होगा। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में दिखाए गए ‘कसाई’ वाले अवतार के साथ अब रणबीर हीरो और विलेन दोनों के रूप में खुद से ही भिड़ते नजर आएंगे। रणबीर ने कहा, “एक ही फिल्म में हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाना बहुत एक्साइटिंग है।”
रणबीर के पास है प्रोजेक्ट्स की लाइन
फिलहाल रणबीर कपूर भी काफी बिजी हैं। वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी में भी जुटे हैं। इन बड़े प्रोजेक्ट्स के बाद ही वह ‘एनिमल’ के हिंसक साम्राज्य में वापसी करेंगे।