उत्तराखंड में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में इको टूरिज्म परियोजना के तहत करोड़ों रुपये के वित्तीय घपले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि इको हट्स (Eco Huts) के निर्माण के नाम पर 1.63 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला किया गया।
गुणवत्ता मानकों की अनदेखी, फंड का दुरुपयोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुनस्यारी क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको हट्स के निर्माण की परियोजना शुरू की गई थी। लेकिन निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। आरोप है कि परियोजना के लिए जारी सरकारी फंड का दुरुपयोग हुआ और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों की खुलकर अनदेखी की गई।
डॉ. विनय भार्गव पर लगे गंभीर आरोप
इस मामले में आईएफए (IFA) अधिकारी डॉ. विनय भार्गव पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि उनके पर्यवेक्षण में आवंटित राशि का उचित उपयोग नहीं किया गया और इको टूरिज्म प्रमोशन के नाम पर भारी वित्तीय हेराफेरी की गई।
CBI और ED से जांच की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) और ED (प्रवर्तन निदेशालय) से इस घोटाले की जांच की सिफारिश की है। विभाग का मानना है कि इस प्रकरण में गहन जांच की आवश्यकता है, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।