कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, जून मेले से पहले मिलेगी नई बाईपास सड़क।
देहरादून: उत्तराखंड सरकार अब गढ़वाल मंडल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में भी धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन ‘मानसखंड मंदिर माला मिशन’ को धरातल पर उतारने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कमर कस ली है। सचिव पंकज पांडे ने बताया कि कुमाऊं के 16 प्राचीन मंदिरों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 17 नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।