ग्राम विकास को मिलेगी गति! सीएम धामी ने दिए निर्देश, उत्तराखंड के हर ब्लॉक में बनेंगे स्मार्ट गांव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।

हर गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए प्रत्येक गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र अमल में लाने को कहा।

स्मार्ट गांवों के निर्माण पर जोर

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि हर विकासखंड में कम से कम एक स्मार्ट गांव विकसित किया जाए, जहां प्रत्येक परिवार किसी न किसी रोजगार से जुड़ा हो और पेयजल, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना को मिले बढ़ावा

बैठक में मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना’ को ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी जोर दिया।

वाइब्रेंट विलेज योजना में नवाचार और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत नवाचार को प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ (House of Himalayas) ब्रांड से जोड़ने का अभियान तेज किया जाए, ताकि उनके उत्पादों को व्यापक बाज़ार मिल सके और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *