जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज सातशिलिंग में गुरुवार को आयोजित “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने न्याय पंचायत स्तर पर जन-सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने बीसा बजेड क्षेत्र की सैकड़ो समस्याओं का निस्तारण करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
न्याय पंचायत स्तर पर समाधान की नई पहल
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब जनसुनवाई केवल ब्लॉक या जिला स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार खुद जनता के द्वार (न्याय पंचायत स्तर) पहुँच रही है। कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए तार बाड़ और राशन कार्ड जैसे मुद्दों पर कुल 683 लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
मौके पर बांटे चेक और महालक्ष्मी किट
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने न केवल शिकायतों का निस्तारण किया, बल्कि पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट और सरकारी योजनाओं के सहायता चेक भी प्रदान किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय दूरस्थ गांवों तक विकास की धारा पहुँचाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगई सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।