राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जालंधर दौरा खराब मौसम की भेंट चढ़ गया है। राष्ट्रपति को आज जालंधर स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। उनके न आ पाने के कारण अब पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम और नो-ड्रोन जोन
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए थे। जालंधर, कपूरथला और भुलत्थ सब-डिवीजन को ‘नो-ड्रोन जोन’ घोषित किया गया था। कपूरथला के डीसी अमित कुमार पंचाल ने पुष्टि की कि सुरक्षा कारणों से आसमान में किसी भी तरह की गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन
हालांकि राष्ट्रपति का दौरा रद्द हो गया है, लेकिन शहर में सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के अनुसार:
-
प्रतिबंधित मार्ग: कैंट, लांबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर और पठानकोट बाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है।
-
वैकल्पिक मार्ग: नकोदर, फगवाड़ा, लुधियाना और अमृतसर साइड से आने वाला सामान्य यातायात चलता रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासनिक नक्शे के अनुसार ही अपनी यात्रा तय करें।