ALAM-E-TASVEER
सॉफ्टवेयर संबंधी इस दिक्कत के चलते विभिन्न एयरलाइंस की 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं. ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में आई खराबी के कारण फ्लाइट्स के शेड्यूल पर असर पड़ा है. एएमएसएस एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करता है और फ्लाइट प्लान को मैनेज करता है.