NEET Exam 2024 CBI Probe Demand: एबीवीपी के दक्षिण बिहार के प्रान्त मंत्री नीतीश पटेल ने कहा कि नीट- यूजी परीक्षा के परिणाम ने देश के सभी छात्रों बीच चिंता पैदा कर दी है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। बिहार के पटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) की प्रक्रिया और परिणाम की सीबीआई जांच की मांग की है। दरअसल, नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं। इसके समाधान के लिए पटना महानगर के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। इस दौरान विशेष तौर पर एबीवीपी के दक्षिण बिहार के प्रान्त मंत्री नीतीश पटेल मौजूद रहे। नीतीश पटेल ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थी। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर पेपर सॉल्वर पकड़े गए। वहीं, कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली। विद्यार्थी परिषद, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगों के साथ है।जानकारी के मुताबिक, मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आईं थीं। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं। एबीवीपी के दक्षिण बिहार के प्रान्त मंत्री नीतीश पटेल ने कहा कि नीट- यूजी परीक्षा के परिणाम ने देश के सभी छात्रों बीच चिंता पैदा कर दी है। इस परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी, प्रश्न पत्र लीक और असामान्य स्कोरिंग के आरोपों ने नीट-यूजी के परिणाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। अभाविप इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।