ALAM-E-TASVEER
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी की भेंट
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी पंतनगर के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को रजत जयंती उत्सव के साथ-साथ उनके कुशल नेतृत्व में राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया।
उद्योगों को बढ़ावा देने के उपाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल नीतियाँ बनाई गई हैं। उन्होंने सोसाइटी के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने में सहयोगी बनें। किच्छा खुरपिया पार्क के विकास और अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे के माध्यम से उधमसिंह नगर जनपद में उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि प्रदेश के आर्थिक एवं समग्र विकास में सहयोग करें।
निवेश और स्मार्ट सिटी
मुख्यमंत्री ने बताया कि किच्छा खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी और सेटेलाइट एम्स क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को उद्यमियों की सुविधाओं और सहयोग के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
एयरपोर्ट और रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि किच्छा के पास पंतनगर में 700 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा, जिससे क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा। इसके लिए लगभग 900 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हस्तगत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उधम सिंह नगर के खुरपिया में एक हजार एकड़ में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जा रही है, जिससे अरबों का निवेश होगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।