बिहार में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में लू लगने से 13 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को बकरीद है और मंगलवार से फिर सभी विद्यालय खुल जाएंगे। ऐसे में लोग अब शिक्षा विभाग के फैसले का इंतजार कर रहे हैं ताकि स्कूल बंद होने से बच्चों को गर्मी और लू से राहत मिल सके।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बिहार के सभी विद्यालयों को 15 जून तक बंद करने का निर्देश जारी किया था। शिक्षा विभाग के इस निर्णय से न सिर्फ बच्चों और उनके अभिभावकों में बल्कि शिक्षकों में भी ख़ुशी की लहर थी। वजह यह थी कि काफी लम्बे अरसे बाद बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी सभी विद्यालय बंद किये गये थे। प्राइवेट स्कूल 15 से 18 मई के बीच गर्मी छुट्टी के नाम पर बंद हुए थे और सभी ने 18 मई से स्कूल खुलने का समय तय रखा था। लेकिन अब गर्मी की हालत ऐसी है कि लू लगने से रोज कई लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में लू लगने से 13 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में 18 जून से फिर स्कूल खुल जाएंगे? यह सवाल अभिभावकों के द्वारा पूछे जा रहे हैं।
18 जून से फिर स्कूल खुल जाएंगे या अभी स्कूल बंद होने की तारीख बढ़ेगी इस संबंध में पूछे जाने पर पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अमर उजाला को बताया कि पिछली बार शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल बंद किये गये थे। इसलिए सोमवार तक शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश को देख लेता हूं। अगर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया जाता है तब गर्मी की हालत की समीक्षा की जाएगी और फिर बच्चों के हिट को देखते हुए आदेश पारित किये जाएंगे।