उत्तराखंड ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के प्रमोशन करने के बाद उनके बंपर तबादले भी कर दिए गए हैं। वहीं इन अधिकारियों को एसई से मुख्य अभियंता, एक्सईएन से एसई पद पर पदोन्नति दी गई है।
1. एसई नरेश कुमार को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोट करते हुए मुख्यालय में चीफ अनुबंध और क्रय की जिम्मेदारी दी गई है।
2. एक्सईएन मुनीश चंद्र को एसई पद पर पदोन्नत करते हुए रुड़की भेजा गया है।
3. एसई रुड़की राहुल जैन को पहले एसई श्रीनगर बनाकर भेजा गया था। उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। अब उन्हें एसई देहरादून नगर बनाया गया है।
एसई शैलेंद्र सिंह का पहले से दून रुड़की तबादला किया गया था। अब उन्हें एसई टिहरी के पद पर भेजा गया है।
5. एसई टिहरी दिवान सिंह खाती को एसई मानव संसाधन यूपीसीएल मुख्यालय बनाया गया।
साथ ही नए 81 जूनियर इंजीनियरों को भी तैनाती दे दी गई है। 11 लेखाकारों के भी तबादले किए गए। सात सहायक लेखाकारों को भी स्थानान्तरित किया गया।
उधर, यूपीसीएल में गुरुवार को जीएम एचआरकेबी चौबे रिटायर होने जा रहे हैं। उनके बाद निगम में कोई दूसरा जीएम एचआर नहीं है।
डीजीएम एचआर व निदेशक मानव संसाधन का पद पहले से ही खाली है। व्यवस्था संभालने को एसई को ‘जिम्मेदारी दी है पर प्रोफेशनल आदमी न होने से दिक्कत बनी हुई है।