1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन अब वापस बिहार लौट रहे रहें हैं। सीआईएसएफ में एडीजी कुंदन कृष्णन को उनके कैडर के अनुरोध पर वापस भेजा जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुंदन कृष्णन मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने से पहले जब राष्टपति शासन लगा था, उस समय कुंदन कृष्णन को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया था। कुंदन कृष्णन को तेज तर्रार और तुरंत एक्शन लेने वाले पुलिस अफसर के रूप में जाना जाता है।
कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह अब तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर पदस्थापित थे।जानकारी के मुताबिक़ बिहार वापसी के बाद कुंदन कृष्णन को ख़ास जिम्मेदारी दी जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुंदन कृष्णन को कुछ बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। पुलिया अधिकारियों ने कुंदन कृष्णन की गिनती बिहार के कड़क अधिकारी के रूप में की जाती है। वह पटना में भी एसएसपी रह चुके हैं। कहा जाता है कि वह जहां भी एसपी बनकर रहे वहां अपराधी उनके डर से शहर छोड़ देता था। अब बहुत जल्द वह बिहार में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।