देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के 2300 पद शीघ्र भरे जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जनपद में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना तथा विद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के 3 हजार रिक्त पद भरे जाएं एवं क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की अविलंब मरम्मत की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के जो पद रिक्त हैं, उनके जल्द ही आयोग को अधियाचन भेजे जाए व बीआरपी एवं सीआरपी के रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी समय-समय पर स्कूलों की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। इसके लिए रोस्टर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों का मेडिकल रिम्बरसमेंट एवं सेवानिवृत्त होने के बाद जीपीएफ भुगतान समय पर हो जाए। बीआरपी एवं सीआरपी के रिक्त 950 पद शीघ्र भरे जाएं। साथ ही शिक्षा व्यवस्था की गतिविधियां एवं ट्रांसफर की व्यवस्था ऑनलाइन की जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, रविनाथ रमन, एस.एन. पाण्डेय, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव योगेन्द्र यादव एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-https://alam-e-tasveer.com/winterline-carnival-will-be-held-in-mussoorie-from-26-to-30-december/