मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी दौरे पर हैं, वहीं सीएम धामी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे, यहां सीएम धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी और सेमिनार का शुभारंभ किया।
वहीं सीएम धामी के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी का मसूरी पहुंचने पर मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल समेत कई लोगों ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर मोहन पेटवाल ने मसूरी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन भी सीएम धामी को सौंपा।