अवैध नशे/शराब की बिक्री/तस्करी /अवैध शराब परोसने की संभावना के दृष्टिगत शराब तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर* व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर राजपुर रोड की सीमाओं पर व थाना क्षेत्र अंतर्गत में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- *शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
4-अवैध शराब परोसने वालों के विरुद्ध
अभियान जारी है ।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2022 को अवैध शराब की तस्करी/ बिक्री /परोसने के विरुद्ध चेकिंग के दौरान द वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स राजपुर रोड, थाना राजपुर में चेकिंग में गए तो देखा कि कुछ लोग वहां बैठकर शराब पी रहे हैं रेस्टोरेंट्स के मैनेजर गब्बर सिंह व मालिक तुषार से जब ग्राहकों को शराब परोसने हेतु लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह दिखाने में कासिर रहा ।थाना पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरोध मुकदमा अपराध संख्या 194 / 22 धारा 60 / 68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1- तुषार पुत्र रवि चौधरी निवासी 139 राजपुर रोड जाखंड हाल निवासी 16 क्लासिक अपार्टमेंट गंगोत्री विहार थाना रायपुर देहरादून 23 वर्ष।
2-गब्बर सिंह चौहान पुत्र बनवारी सिंह चौहान निवासी धन साडा थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी उम्र 34 वर्ष।
बरामदगी विवरण
परोसने वाली शराब की बोतलें, बियर ,सोडा,गिलास आदि सामग्री।