उत्तराखंड में 23559 सरकारी और निजी स्कूलों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, वहीं उत्तराखंड में 23559 सरकारी और निजी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक शिक्षक दिवस पर राज्यपाल राजभवन में शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से पुरस्कृत करें।
मुख्यमंत्री मुख्य सेवक सदन में पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त स्कूलों के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा इस साल जिन दो शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ हैं। उन्हें दिल्ली में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राजभवन में राज्यपाल वर्ष 2021 में शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक गबर सिंह बिष्ट, अंजना खत्री, सरिता, राजीव कुमार पांथरी, बीना कौशल, हृदय राम अंथवाल, हेमंत कुमार चौकियाल, मंजू बाला, ललित मोहन जोशी, मोहन सिंह, नंद लाल आर्य, हरीश चंद्र पांडे, मनोज कुमार पंत, दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, पूनम राणा, दीपा खाती, तनुजा जोशी, केशर सिंह असवाल, डॉ. अविनाश कुमार शर्मा को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा वर्ष 2018 व 2020 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रमेश बडोनी व डॉ. केवलानंद कांडपाल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी व पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से स्कूलों को पुरस्कृत करेंगे। जिन स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। उसमें इंटरमीडिएट स्तर पर आईपी इंटर कालेज लक्सर हरिद्वार, ग्लोरियल एचएस डीडीहाट पिथौरागढ़, डीएनपीएसएस स्कूल भतरौजखान अल्मोड़ा एवं हाईस्कूल स्तर पर देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी एचएसएस संकला रुद्रप्रयाग, ग्लोरिया एचएस डीडीहाट पिथौरागढ़ और एमडीएसपी स्कूल लंबगांव टिहरी गढ़वाल शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *