प्रदेश सरकार सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रही है। इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा भी बच्चों को किस तरह स्वास्थ्य रखा जाए इसको लेकर जनपद स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आज लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम संस्थाओं के साथ मिल कर विकास भवन से रेली निकाल कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
रैली में स्कूली बच्चों और जनपद की आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से उन्होंने लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी और सीडीओ ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। रैली का समापन गांधी मैदान में विधायक शिव अरोड़ा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने बताया की भारत सरकार की पोषण योजना को राज्य सरकार पोषण माह के रूप में मना रही है जो 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कुपोषण से निपटते हुए बेहतर भारत का निर्माण किया जा सके।