सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के तीन अधिकारी गिरफ्तार

देहरादून : अगर आपका बैंक खाता इनएक्टिव है तो सतर्क हो जाइए। क्योंकि, जिन बैंक अधिकारियों पर आपका पैसा सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। उन्ही पर रकम का गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हरबर्टपुर ब्रांच का है। आरोप है कि, दिल्ली में बैठे बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर इनएक्टिव बैंक खातों की जानकारी निकाली और एसएमएस अलर्ट नंबर को बदलकर नेट व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम ऑनलाईन सोना खरीदकर बेचा गया। सोना बेच कर हुई कमाई को आपस में बांट लिया जाता था। एसटीएफ उत्तराखंड ने तीनों अधिकारियों की गिरफ्तारी कर ली है। बैंक खातों के एसएमएस अलर्ट नंबर बदल कर सोना खरीदने में किया गया था पैसा इस्तेमाल एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि, अतुल कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी हर्रबटपुर ने शिकायत दी थी। बताया था कि, अज्ञात व्यक्ति ने उनकी माता के संयुक्त बैंक खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में बिना अनुमति के एसएमएस अलर्ट नम्बर बदल कर खाते से 30.95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच की गई। घटना में इस्तेमाल मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, ई-वॉलेट, बैंक खातों व सीसीटीवी फुटेज के अलावा साक्ष्य जुटाए गए। पता चला कि, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी ने अनुमति के धोखाधड़ी से अपने खाताधारक के बैंक खाते से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी में बदल कर नेट/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन सोना खरीदा और सोना बेचकर लाभ अर्जित किया गया। बैंक प्रबंधक दिल्ली से गिरफ्तार पुलिस टीम दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा रवाना हुई। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक प्रबंधक निश्चल राठौर.को करोल बाग दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पता चला कि, सहयोगी सेन्ट्रल बैंक के एएफओ मौ. आजम और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के ही सहायक प्रबंधक कविश डंग के साथ मिलकर सोना खरीदकर कमाई की जाती थी। तीनों लाभ को आपस में बांट लेते थे। आजम और कविश को सेलाकुई विकासनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया । बताया कि, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जायेगी । इनकी हुई गिरफ्तारी– निश्चल राठौर पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम शहबाजपुर जिनौरा थाना जिनौरा बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईको विलेज ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश। मौ. आजम पुत्र मौ. यासीन निवासी इन्द्रा कालोनी थाना पन्तनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी संगम टेलीकॉम के पीछे मेन मार्केट सेलाकुई देहरादून। कवीश डंग पुत्र कमल डंग निवासी 28 फुटा रोड थाना विकासनगर जनपद देहरादून। इनके पास से लैपटॉप, टैब, 6 मोबाइल, सात सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पांच बैंक पास बुक, चेक बुक, बरामद की गई। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने अपील की है कि समय समय पर बैंक जाकर खाते की जानकारी करते रहें। लम्बे समय तक अपने खाते को इनएक्टिव ना रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *