आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से विधानसभा अध्यक्ष ने शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट के दौरान राज्यपाल को विधानसभा में नियम विरुद्ध तदर्थ नियुक्तियों पर प्राप्त जांच रिपोर्ट और उस पर लिये गए निर्णयों से अवगत कराया।
वहीं राज्यपाल ने भी निर्धारित समय के पूर्व जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विशेषज्ञ समिति के प्रयासों को सराहा और विधानसभा द्वारा लिए गए निर्णयों पर संतोष व्यक्त किया तथा विधानसभा की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया।