भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत करने रुद्रपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अंकिता हत्या कांड को लेकर कहा सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी सहित रिजॉर्ट में इन्लिंगल कंस्ट्रक्शन में बुलडोजर चलाया गया है। इसके अलावा पूरे मामले की अब एसआईटी को सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्तूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के चलते आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्याम मित्र मंडल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंदन कौशिक, पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय और विधायक शिव अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की।इस दौरान सैंकडों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
कार्यक्रम में रुद्रपुर के जाने माने डॉक्टर भी उपस्थित रहे। अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए कहा की सरकार पूरे मामले को लेकर संजीदा है। उन्होंने कहा की आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इनलिंगल रिसोट को ध्वस्त किया जा चुका है ऐसा कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।