चौदस मेले में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु, किए माता जगदंबा के दर्शन

लक्सर में स्थित जगदंबा मंदिर में चौदस पर भव्य का आयोजन किया गया है, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां जगदंबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां बीते 53 सालों से हर साल चौदस मेले का आयोजन होता आ रहा है, नवरात्रों के दिनों में प्रथम नवरात्र से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती है। इस मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध मान्यता ये है कि मां जगदंबा ने खुद इस मंदिर को बनाने की आज्ञा दी थी।

वहीं उत्तराखंड में हर मंदिर के पीछे कोई न कोई कहानी या मान्यता है वैसे ही इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से आता उसकी हर मुराद पूरी होती है, क्षेत्र के आसपास जहां भी माता के जगराते होते हैं, वो यहीं से जोत ले जाकर माता की ज्योत प्रज्ज्वलित करते हैं।

इस मंदिर का निर्माण लाला श्यामलाल गुप्ता ने करवाया था, कहा जाता है कि लाला श्याम लाल को मां जगदंबा ने सपने में दर्शन देकर इस जगह पर मंदिर स्थापित करने को कहा था, जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया, तब से लेकर आज तक अनवरत मंदिर में हर साल चंडी चौदस के दिन मेले का आयोजन होता है, मां जगदंबा के इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *