रामनगर डिपो के यातायात निरीक्षक को बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को छोड़े जाने के आरोप में मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। 5 अक्टूबर को दिल्ली से रामनगर काशीपुर आ रही डिपो की बस संख्या UK 07 PA 1687 को यातायात निरीक्षक नवीन आर्य ने चेक किया था। आरोप है कि यातायात निरीक्षक ने परिचालक से मिलकर तीन बिना टिकट यात्रियों को छोड़ दिया था।
![रामनगर (डिपो) रामनगर (डिपो)](http://parvatsankalpnews.com/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot-2022-10-14-135246-1.png)
बिना टिकट इन यात्रियों को रामनगर डिपो के एआरएम ने पकड़ा था, यातायात निरीक्षक की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी एआरएम मोहन राम आर्य ने बताया कि प्रबंधक निदेशक रोहित मीणा ने यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।