देहरादून:- आम जनता द्वारा कि जारी अधिक किराया वसूली की शिकायतों को देखते हुए बृहस्पतिवार को आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ख़ुद उतरे मैदान में स्वयं ऑटो में बैठकर की सवारी और जाना ऑटो चालकों द्वारा जनता से क्या किराया वसूला जा रहा है।
आरटीओ द्वारा 12 बजे रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी के लिये ऑटो बुक किया गया , लगभग पाँच किलोमीटर के लिये ऑटो चालक ने आआरटीओ शैलेश तिवारी से माँगे 150 रुपये , जबकि किराये की दरों के अनुसार लगभग 115 बनते है। इसके बाद ऑटो चालक को जब पता चला कि ऑटो में ख़ुद आरटीओ बैठे है, तो वो घबरा गया और आरटीओ से माँफी माँगने लगा और कहने लगा कि सर आप कोई किराया मत दो।
आरटीओ द्वारा ऑटो चालक को निर्धारित किराया दिया गया और अधिक किराया माँगने और किराया सूची न लगाने पर वाहन का चालान किया गया। यहीं सिलसिला जारी रहा और आरटीओ ने दुबारा ऑटो बुक किया। आरटीओ ने दो बजे किशनपुर चौक से सिल्वर सिटी आरटीओ तक ऑटो बुक किया , उसके बाद ऑटो चालक ने 150 रू किराया माँगा लेकिन दरों के अनुसार निर्धारित किराया लगभग 80 रू बनता था, ऑटो चालक का किया गया चालान।
दोपहर 12:30 बजे आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा रिस्पना पुल से सिल्वर सिटी के लिए ऑटो बुक किया गया। लेकिन इस ऑटो चालक ने निर्धारित दरों के अनुसार किराया माँगा गया , आरटीओ ने कहा कि अच्छा काम करने वाले चालकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि रात में रेलवे स्टेशन एंव आईएसबीटी के ऑटो चालकों द्वारा अधिक किराया वसूली की शिकायते मिल रही है। चैकिंग टीम द्वारा रात को भी जाँच की जायेगी।