देहरादून:- उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में इस साल वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 6 से 9 और 11 वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है यह परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेगी। एक फरवरी से शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं, पढ़ें ये जरूरी जानकारीएक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं जबकि बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगीउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी।
![उत्तराखंड में कक्षा 6 से 11 तक स्कूलों में परीक्षाओं की तिथि हुई निर्धारि उत्तराखंड में कक्षा 6 से 11 तक स्कूलों में परीक्षाओं की तिथि हुई निर्धारि](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/03/28/750x506/board-exam_1648442021.jpeg?w=414)
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। डॉ. तिवारी के अनुसार एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं जबकि बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगी।
इस वर्ष 2,59,432 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 2,59,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1,23,507 और व्यक्तिगत श्रेणी के 3,813 कुल 1,27,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 1,30,022 और व्यक्तिगत श्रेणी के 2,088 सहित कुल 1,32,110 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
यहां देख सकते हैं सैंपल पेपर
छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है।