मुख्यमंत्री धामी ने “गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति“ नामक पुस्तक का किया विमोचन

ऋषिकेश:  सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पं० ललित मोहन शर्मा परिसर में ₹2519.15 लाख लागत के शैक्षणिक, प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय हेतु निर्धारित कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम पर आधारित “गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति“ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने पं०ल०मो०शर्मा परिसर, ऋषिकेश में वर्तमान में स्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों (गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, संगीत) को स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित किए जाने हेतु राज्य सरकार के स्तर से परीक्षण कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री
प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री

उन्होंने पं०ल०मा०शर्मा परिसर, ऋषिकेश में स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों हिन्दी, इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान एवं भूगोल में कार्यभार के अनुरूप भविष्य में पद सृजन किए जाने की बात कही। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के अधिकारियों एवं प्राध्यापकों हेतु विभिन्न प्रकार के आवासों की DPR बनाकर उस पर कार्य करने, ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्तर का प्रेक्षागृह बनाए जाने पर भारत सरकार से आग्रह करने, ऋषिकेश क्षेत्र में पार्किंग हेतु स्थल का चयन एवं DPR बनाने की भी बात कही।

May be an image of 6 people and people standing

मुख्यमंत्री धामी ने स्वर्गीय श्रीदेव सुमन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान, विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व हमारी शक्ति और ज्ञान परंपरा से परिचित हो रहा है।  आज का नया भारत अपनी प्राचीन शैक्षणिक व सांस्कृतिक पद्धति को केंद्र में रखते हुए नए बदलावों की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर अनिता ममगाई, कुलपति प्रो० महावीर सिंह रावत (श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड वि०वि०), अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

May be an image of 1 person and standing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *