मुख्यमंत्री धामी ने श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव में की शिरकत

अल्मोड़ा:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोल आश्रम अल्मोड़ा में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया। उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन करने के साथ ही नर-नारायण मूर्तियों का अनावरण किया एवं श्रीयंत्र में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्वि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य महाराज कल्याणदास जी ने एक साधक के रूप में पांच दशकों तक लगातार साधना की और सम्पूर्ण भारत वर्ष के अन्दर अनेकों ऐसे प्रकल्प खड़े किए, जिनके माध्यम से सामाजिक कार्य चल रहे हैं।

May be an image of 4 people and temple

मुख्यमंत्री ने सभी को बुद्व पूर्णिमा की बधाई देते हुए महात्मा बुद्ध के धर्म, शान्ति एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नये उत्तराखण्ड का संकल्प लेकर निरन्तरता से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक कठोर धर्मान्तरण का कानून लेकर आयी है। भूमि अतिक्रमण को भी समाप्त किया जाएगा तथा समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा।

May be an image of 3 people and temple

इस अवसर पर जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूज्य महाराज कल्याणदास जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, सुभाष पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

May be an image of 5 people and temple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *