पहाड़ी (चित्रकूट) हर्रा गांव में रविवार को घर पर खपरैल लगाते समय मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई।
हर्रा गांव के अजय कुमार ने बताया कि पिता शिवशरण रैकवार (42) गांव के रिंकू सिंह के कच्चे घर में खपरैल लगा रहे थे। पाइप हटाते समय छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में पाइप छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बड़े भाई राम प्रताप ने बताया कि शिवशरण मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।