मुजफ्फरपुर में एक नशेड़ी पुत्र ने नशे में चूर हो करकर अपनी मां की हत्या कर दी। मृतका की चीख की आवाज सुन कर परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण वहां पहुँच गये और सबने मिलकर आरोपी पुत्र को पकड़ कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर की है। पुलिस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है।वही घटना से परिवार में मातम छा गया है। मृतका की पहचान शांति देवी (50) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में स्बथानीय लोगों का कहना है कि मृतका का पुत्र मनोज कुमार मांझी प्रायः नशे की हालत में रहता था और घर के सदस्यों से हमेशा मारपीट किया करता था। उसकी हरकत को देख पत्नी भी इसे छोड़कर मायके रहने लगी। लेकिन वह अपनी नशे की लत को नही छोड़ रहा था। इस दौरान अपनी मां से पैसे लेकर चोरी छिपे नशा किया करता था।जिसके बाद आज जब नशे करने के लिए पैसे नहीं मिले तो अपनी मां शांति देवी पर ईंट से हमला कर उनको जख्मी कर दिया। ईट के हमले से गंभीर हालत में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीण और परिवार के अन्य सदस्य की भीड़ उमड़ पड़ी और आरोपी कलयुगी पुत्र को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका के छोटे बेटे विनोद मांझी का कहना है कि बड़ा भाई हमेशा नशे में रहता था। अपने नशे की लत को लेकर मां को पीटने लगा था।जिसके बाद उसका परिवार मनोज को छोड़कर चला गया। घर के पैसे को चोरी कर नशे का सेवन करने लगा अब मां को ही ईट से कुंचकर हत्या कर दी है।
घटना के संबंध में मुसहरी थाना की पुलिस का कहना है कि एक पुत्र ने अपनी मां की हत्या की जानकारी ग्रामीण और परिजन को दी। आरोपी पुत्र को मौके पर से पकड़ा गया है और थाने लाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।