धामी कैबिनेट की आज होगी बैठक, बजट और योजनाओं पर होगी मंथन

धामी कैबिनेट की बैठक आज

बैठक में एक दर्जन से अधिक रखे जाएंगे प्रस्ताव-सू्त्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट  बैठक

सचिवालय में दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू होगी बैठक

देहरादून उत्तराखंड सरकार की आज कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों के बीच सबसे ज्यादा निगाह प्रस्तावित आबकारी नीति 2025-26 पर है। इस वर्ष सरकारी नीति में संचालित हो रहे प्रदेश भर के शराब ठेके के लिए संचालन लॉटरी द्वारा होना है या बीते वर्ष की तरह रिन्युवल होना है इस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।जानकार बताते है कि रिन्युवल होना लगभग तय है।क्योंकि तर्क ये दिया जा रहा है कि ठेका आवंटन के लिए लॉटरी कराने का समय नहीं बचा है।आबकारी नीति को बेहद गोपनीय रखा गया है चर्चा इस बात की भी प्रबल है कि fl 2 की पूर्ववत व्यवस्था भी जारी रह सकती है हालांकि इसके ऊपर एक सुपर fl 2 का भी बहुत तेजी से अलग अलग तरह से चर्चा हो रही है बरहाल अभी ये सब चर्चा मात्र है जब तक आधिकारिक रूप से इसे अंतिम रूप न दिया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *