हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल में तैनात सरकारी चालक मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी चौधरी पर रॉड से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पिंकी चौधरी क्षेत्र की जानी-मानी ब्यूटीशियन थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीं। वे पहले पति से अलग होकर अपनी बेटी के साथ रहती थीं। मुकेश पुजारी, जो कि शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं, कुछ वर्षों से पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, अक्सर घर में आपसी बहस और झगड़े होते रहते थे। गुरुवार रात भी किसी पुराने विवाद और शक के चलते गुस्से में मुकेश ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के बाद मुकेश ने खुद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकेश को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पड़ोसियों ने बताया कि पिंकी एक मेहनती और सकारात्मक सोच वाली महिला थीं। उनके निधन से मोहल्ले में शोक का माहौल है। बच्चों और परिवार के लिए यह घटना बेहद दर्दनाक है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि घरेलू विवादों और व्यक्तिगत मतभेदों को हिंसा का रूप न लेने दें। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर संदेश है कि रिश्तों में संवाद और समझ की कमी कितना विनाशकारी हो सकती है।