देहरादून में त्रासदी: आसन नदी में 1 की मौत, 12 लोग अब भी लापता

देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह परवल गांव के पास आसन नदी में अचानक आए सैलाब ने कई जिंदगियां लील लीं। नदी पार कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बहाव में फंस गई और देखते ही देखते उसमें सवार लोग धारा में बह गए। हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। शुरुआत में पानी सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे पहले कि कोई संभल पाता, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत सभी लोग तेज धारा में बह गए। घटना को देख रहे ग्रामीणों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई और तुरंत प्रशासन को सूचना दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को घायल अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया। वहीं, ट्रैक्टर चालक का शव बरामद हुआ। अभी तक 12 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश युद्धस्तर पर जारी है। नदी का तेज बहाव और लगातार बढ़ता जलस्तर रेस्क्यू टीमों के सामने बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है।

गांव में मातम का माहौल

हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है और हर कोई गुमसुम है। लापता लोगों के घरों में चिंता और भय का माहौल है। ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी किनारे पहुंचकर बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं और अपने अपनों के सुरक्षित लौटने की दुआ कर रहे हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मानसून के इस दौर में नदी-नालों को पार करने से बचें। जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है।यह हादसा न सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं के सामने इंसान की बेबसी को दिखाता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *