कंगना रनौत बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरू
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने लंबे समय बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अभिनेता मनोज तापड़िया के साथ फिल्म के सेट पर नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना सेट पर मौजूद बाकी कलाकारों और क्रू मेंबर्स से बातचीत करती दिख रही हैं, जबकि मनोज तापड़िया उन्हें फिल्म के कुछ सीन और निर्देश समझा रहे हैं।
वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन लिखा, “फिल्म के सेट पर वापसी कर अच्छा लग रहा है।” इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। लंबे समय के बाद कंगना की शूटिंग फिर से शुरू हुई है और वह अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं।
‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग का ऐलान और प्रोडक्शन
कंगना ने अपनी पिछली फिल्म इमरजेंसी के रिलीज के समय ही अपनी नई फिल्म भारत भाग्य विधाता का ऐलान किया था। हालांकि, फिल्म की शूटिंग में लगभग एक साल का समय लग गया और अब यह काम आखिरकार शुरू हो गया है।
फिल्म भारत भाग्य विधाता को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। वहीं, फिल्म का निर्देशन मनोज तापड़िया कर रहे हैं।
इस फिल्म के जरिए कंगना रनौत की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर बॉलीवुड में काफी चर्चा हो रही है। फैंस भी बेसब्री से यह देख रहे हैं कि कंगना इस नई फिल्म में अपने दमदार अभिनय का जादू कैसे दिखाती हैं।