मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध कॉलोनाइजरों और भू-माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज राजधानी के निकटवर्ती क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 13 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर (JCB) के जरिए ध्वस्त कर दिया।
हरभजवाला और मेहुवाला में चला बुलडोजर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने सबसे पहले हरभजवाला पुल क्षेत्र में दबिश दी। यहां लगभग 08 बीघा भूमि पर नियमों के विरुद्ध अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इसके तुरंत बाद, टीम ने मेहुवाला माफी (तुन्तोवाला रोड) क्षेत्र का रुख किया, जहां अरुण चौहान द्वारा लगभग 05 बीघा भूमि पर बिना किसी लेआउट स्वीकृति के प्लॉट काटे जा रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर ही अवैध रूप से विकसित सड़कों और बाउंड्री को जमींदोज कर दिया।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई सहायक अभियंता विजय सिंह रावत और अवर अभियंता अभिजीत सिंह थलवाल के नेतृत्व में सुपरवाइजरों और प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई। मौके पर किसी भी विरोध से निपटने के लिए पुलिस बल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
अधिकारियों का रुख: ‘जीरो टॉलरेंस’
-
बंशीधर तिवारी (उपाध्यक्ष, MDDA): उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर के स्वरूप को बिगाड़ने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध प्लॉटिंग न केवल शहर के नियोजन को खराब करती है, बल्कि आम नागरिकों की मेहनत की कमाई को भी संकट में डाल देती है।
-
मोहन सिंह बर्निया (सचिव, MDDA): उन्होंने भू-स्वामियों को चेतावनी दी है कि वे प्राधिकरण से नक्शा और लेआउट पास कराए बिना कोई निर्माण न करें। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।