पंजाब की भगवंत मान सरकार आज राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी स्वास्थ्य पहल ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का औपचारिक शुभारंभ करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान संयुक्त रूप से इस योजना का उद्घाटन करेंगे। यह योजना पंजाब के प्रत्येक नागरिक को ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ के दायरे में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
योजना की 5 बड़ी बातें जो इसे खास बनाती हैं:
-
10 लाख का विशाल कवर: राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह राशि पुरानी स्वास्थ्य योजनाओं के मुकाबले काफी अधिक है।
-
कोई आय सीमा नहीं (Universal Access): इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें कोई ‘इनकम कैप’ नहीं है। अमीर हो या गरीब, पंजाब का हर निवासी इस कैशलेस इलाज का हकदार होगा।
-
व्यापक इलाज पैकेज: सरकार ने इसमें कुल 2,356 इलाज पैकेज शामिल किए हैं। इसमें कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और घुटना प्रत्यारोपण जैसी गंभीर और खर्चीली बीमारियां कवर होंगी।
-
सरकारी और निजी अस्पतालों का नेटवर्क: इलाज के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के 850 सरकारी व निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध (Panel) किया गया है। अस्पतालों को भुगतान की समस्या न हो, इसके लिए सरकार ने बीमा कंपनियों को अग्रिम प्रीमियम जारी कर दिया है, जिससे 15 दिनों के भीतर क्लेम सेटलमेंट हो जाएगा।
-
कर्मचारियों को भी लाभ: सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी भी इस योजना से जुड़ सकते हैं, बशर्ते वे एक समय में एक ही स्वास्थ्य लाभ योजना का उपयोग करें।
एनरोलमेंट की प्रक्रिया: अब सरकार आएगी आपके द्वार योजना में पंजीकरण (Registration) को बेहद सरल बनाया गया है। सरकारी प्रतिनिधि और यूथ क्लब के सदस्य घर-घर जाकर परिवारों को ‘अपॉइंटमेंट स्लिप’ देंगे। इसके बाद लाभार्थी अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।