उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आज एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। जिस हमले को लेकर पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में खाक छान रही थी, वह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खुद विधायक के बेटे सौरभ राज बेहड़ ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर कराया था।
खुद विधायक ने प्रेस वार्ता कर खोली पोल भावुक और आहत नजर आ रहे विधायक तिलकराज बेहड़ ने आज एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस पूरे ‘षड्यंत्र’ का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि उनके बेटे सौरभ राज बेहड़ ने अपने दोस्त इंद्र के साथ मिलकर खुद पर हमले का यह नाटक रचा था। विधायक ने भारी मन से कहा, “मुझे नहीं पता था कि मेरा अपना ही सिक्का खोटा निकलेगा। जिस बेटे के लिए मैं दिन-रात चिंतित था, उसी ने अपनी सहानुभूति बटोरने या किसी अन्य स्वार्थ के लिए यह घिनौना खेल खेला।”
बेटे से तोड़े तमाम रिश्ते, जनता से मांगी माफी राजनीति में अपनी साख के लिए जाने जाने वाले तिलकराज बेहड़ ने इस धोखे के बाद कड़ा फैसला लेते हुए सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह अब सौरभ को अपना बेटा नहीं मानते और उससे अपने तमाम रिश्ते खत्म करते हैं। उन्होंने केवल जनता से ही नहीं, बल्कि उस पुलिस महकमे से भी माफी मांगी जिसने इस फर्जी हमले की जांच में अपने दिन-रात एक कर दिए थे।