उत्तराखंड में लंबे सूखे के बाद हुई बारिश और बर्फबारी ने जहां एक ओर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी थी, वहीं अब मौसम का एक नया रूप लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक, राज्य में अब ‘सूखी ठंड’ और ‘घने कोहरे’ का दौर शुरू होने जा रहा है।
1. मैदानी जिलों में ‘येलो अलर्ट’ शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी इलाकों, विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह और रात के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) कम रहने के कारण वाहन चलाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
2. इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा मैदानी इलाकों के अलावा देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के कुछ हिस्सों में भी सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। कोहरे के कारण धूप देर से खिलेगी, जिससे सुबह के समय ठिठुरन महसूस होगी।
3. पहाड़ों में शीतलहर का प्रकोप ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण पारा काफी नीचे गिर गया है। चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है। हालांकि, दिन में चटक धूप निकलने से राहत मिलेगी, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा।
4. धूप और छांव का खेल मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही सुबह कोहरा परेशान करे, लेकिन दिन के समय ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। यह धूप ही लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने का