जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से ठीक 24 घंटे पहले जालंधर में हड़कंप मच गया है। शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस धमकी में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के दौरे को निशाना बनाने की बात कही गई है। ‘बिल्ली हाल’ नामक आईडी से भेजे गए इस मेल ने सुरक्षा एजेंसियों, खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
निज्जर की हत्या का बदला और खालिस्तानी एजेंडा
धमकी भरे ई-मेल की भाषा बेहद उग्र और भड़काऊ है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह धमाका कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला है। मेल में पीएम मोदी को ‘खालिस्तान का दुश्मन’ बताते हुए उनके जालंधर आगमन पर हमले की चेतावनी दी गई है। हालांकि, मेल भेजने वाले ने यह साफ किया कि इस धमकी का डेरा सचखंड बल्लां या संत निरंजन दास जी से कोई लेना-देना नहीं है।
हाई-अलर्ट पर जालंधर: चप्पे-चप्पे की तलाशी
धमकी मिलते ही जालंधर पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा संभाल लिया। स्कूलों को खाली कराकर कक्षाओं, खेल के मैदानों और पार्किंग एरिया की गहन जांच की गई। गनीमत रही कि अब तक की तलाशी में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा (SPG) के मद्देनजर प्रोटोकॉल को और कड़ा कर दिया गया है।
साइबर सेल की रडार पर ‘बिल्ली हाल’ आईडी
पुलिस की साइबर विंग अब ई-मेल के ‘डिजिटल फुटप्रिंट्स’ खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह मेल किसी विदेशी सर्वर (जैसे प्रोटॉन मेल या वीपीएन) के जरिए भेजा गया है या इसके पीछे कोई स्थानीय शरारती तत्व है। सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि गुरु रविदास जयंती जैसे पावन अवसर पर भय का माहौल पैदा करने के लिए विदेशी धरती से यह साजिश रची गई हो सकती है।
सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम
प्रधानमंत्री 1 फरवरी को डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास महाराज की जयंती समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस दौरे को देखते हुए पूरे जालंधर को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ संदिग्धों पर सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है।