पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदर शाम अरोड़ा के जोधामल रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग (Income Tax) की लंबी कार्रवाई अब समाप्त हो गई है। 28 जनवरी की सुबह शुरू हुई यह रेड करीब 62 घंटों तक चली। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात रहा और घर के भीतर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। शनिवार देर रात करीब 12:15 बजे विभाग की टीमें चार गाड़ियों में भारी मात्रा में दस्तावेज लेकर रवाना हुईं।
“मुझ पर नहीं, बेटे पर हुई रेड”: सुंदर शाम अरोड़ा
कार्रवाई खत्म होने के बाद सुंदर शाम अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा:
-
रेड का कारण: यह रेड उन पर नहीं, बल्कि उनके बेटे प्रतीक अरोड़ा के मोहाली स्थित रियल एस्टेट बिजनेस और एक कॉलोनी निर्माण के सिलसिले में थी।
-
दस्तावेजों की जांच: आयकर विभाग ने ‘केएएल 19’ और अन्य संपत्तियों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका प्रतीक ने पूरा जवाब दिया है।
-
भाजपा में जाने की अटकलें: पूर्व मंत्री ने राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, “मैं कांग्रेसी था, हूँ और रहूँगा।”