आप पार्टी के पदाधिकारियों ने कुंभ घोटाले के दौरान कोरोना की फर्जी रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की

देहरादून: आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य निदेशालय पहुंचकर निदेशक विनीता शाह को ज्ञापन सौंपा आम आदमी पार्टी की ओर से ज्ञापन में यह मांग की गई की कुंभ 2021 कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली कंपनियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूडी ने कहा की इतने लंबे समय से यह मुद्दा लंबित पड़ा हुआ है ना ही दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और ना ही इस पर अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि कुंभ घोटाले में जिस प्रकार से फर्जी रिपोर्टों की खबरें सामने आई उससे यह साफ होता है कि इसमें सरकारी तंत्र की मिलीभगत थी उन्होंने इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है क्या इसमें कुछ सफेदपोशो का भी हाथ है उन्होंने कहा भाजपा के नेताओं की मिलीभगत के चलते ही इस पूरे काम को अंजाम दिया गया।

 

 आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन में तीन मुख्य मांगे रखी गई  :-

1- कुंभ 2021 के दौरान कोरोना जांच घपले में लिप्त कंपनियों को बिल्कुल भी भुगतान न किया जाए।

2- कंपनियों के खिलाफ जांच अगले 1 महीने में पूरी करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

3- दोषी कंपनियों को अगले 10 सालों के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी , उमा सिसोदिया, रविंद्र सिंह आनंद, प्रदेश सचिव नासिर खान, अशोक सेमवाल कुलदीप हदेव सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *