लोहाघाट (चंपावत)। क्षेत्र में लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहकर अपने बैंक संबंधी और अन्य जानकारियां किसी भी व्यक्ति का न देने की अपील की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि साइबर ठग ने उसके खाते से 2,56,500 रुपये उड़ा लिए हैं। निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान आरोपी के असम राज्य में होने की जानकारी मिली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर असम भेजा गया। ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त अनुवर मुल्लाह निवासी हावली नगरजर, थाना हावली, जिला बरवेटा, आसाम को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, रविंद्र वर्मन, साइबर सेल प्रभारी एसआई मीनाक्षी नौटियाल, सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल रहे।