दिवाली पर बिजली आपूर्ति में लापरवाही करने पर यूपीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उत्तराखंड:- दिवाली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति में लापरवाही करने वाले अधिशासी अभियंताओं, जेई, एई व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। एमडी ने बताया कि सभी जिलों के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें सभी निदेशक, चीफ इंजीनियर, एसई से लेकर नीचे तक की टीम शामिल है। हर एक घंटे पर अपने जिले की वीडियो फुटेज के साथ बिजली आपूर्ति की अद्यतन रिपोर्ट भेजनी होगी। कहीं कोई परेशानी आएगी तो रियल टाइम में बतानी होगी ताकि समय से उसका समाधान किया जा सके। एमडी खुद इसकी निगरानी करेंगे।

पर्व के दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि जांच में साफ हो गया है कि सभी ट्रॉली-ट्रांसफार्मर की उपलब्धता कार्यशील स्थिति में हों ताकि अपरिहार्य स्थिति में इनसे आपूर्ति की जा सके। एमडी अनिल कुमार ने सभी अफसरों को चेताया है कि कहीं भी विद्युत आपूर्ति में किसी की लापरवाही सामने आई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्युत समस्याओं के लिए उपभोक्ता 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *