Aurangabad News: रेलवे अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी धमकी।

Aurangabad News: ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार रेलवे अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
औरंगाबाद के सोननगर-बडीरवाह रेलखंड पर स्थित अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के ठहराव को अब तक बहाल न किए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसको लेकर अंकोरहा रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया।

धरने में शामिल लोगों ने मांग की कि कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का ठहराव जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के भीतर ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं हुआ, तो वे रेल चक्का जाम करेंगे।
इस दौरान काराकाट के भाकपा माले सांसद राजाराम सिंह और नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने इस मुद्दे को संसद और विधानसभा में उठाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे रेल मंत्री से मिलकर ठहराव बहाली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार रेलवे अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *