कई दिनों से उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाकों में भी तबाही मचा दी हैं। वहीं आज उत्तराखंड के चमोली के पुरसाड़ी के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को रोक गया।
वहीं डीएम ने बताया, “राजमार्ग के अन्य हिस्सों पर छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कर दी गई है और शाम तक हिल साइड का कटिंग का काम हो जाएगा उसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।”