बॉलीवुड के ‘मस्कुलर मैन’ जॉन अब्राहम अपनी जबरदस्त बॉडी और रफ-एंड-टफ दाढ़ी वाले लुक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में जॉन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर उनके कट्टर फैंस भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 54 साल की उम्र में जॉन का ऐसा ‘क्लीन शेव’ ट्रांसफॉर्मेशन टॉक ऑफ द टाउन बन गया है।
क्या है वायरल तस्वीरों में? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही इन तस्वीरों में जॉन अब्राहम अपनी टीम के साथ नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है, लेकिन जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वो है उनका चेहरा। जॉन ने अपनी सिग्नेचर दाढ़ी को पूरी तरह अलविदा कह दिया है। क्लीन शेव्ड चेहरे और नए हेयरस्टाइल में जॉन का लुक इतना बदल गया है कि पहली नज़र में उन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।
फैंस के बीच मची खलबली जॉन का यह नया अवतार जहाँ कुछ लोगों को बहुत ‘यंग’ और ‘फ्रेश’ लग रहा है, वहीं कई फैंस उनकी सेहत को लेकर भी चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या जॉन ने यह लुक अपनी किसी आने वाली फिल्म के लिए बदला है या यह बस एक पर्सनल चॉइस है। कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि, “बिना दाढ़ी के जॉन बिल्कुल अलग इंसान लग रहे हैं,” तो कुछ ने इसे उनका अब तक का सबसे बड़ा मेकओवर बताया है।