भारत गौरव ट्रेन से होगी पांच ज्योतिर्लिंगों और तीन देव तीर्थ स्थलों की यात्रा, 780 यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू

Bharat Gaurav Train Tour: आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पटना संजीव कुमार ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों और तीन अन्य देव तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में 780 लोगों की यात्रा के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें स्लीपर क्लास में 660 और एसी के लिए 120 सीटें हैं।

भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ की शुरुआत करने जा रहा है। यह ट्रेन 24 अगस्त 2024 से शुरू होगी और तीन सितंबर को वापस लौटेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी होकर अपने गंतव्य को जाएगी। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रही है। खास बात यह है कि इस ट्रेन से यात्रियों को आठ तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे, रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराए में लगभग 33 प्रतिशत की रियायत देने जा रहा है। भारत गौरव योजना के तहत यह ट्रेन 24 अगस्त को समस्तीपुर मंडल के बेतिया स्टेशन से चलकर नौ सितंबर को वापस लौटेगी। आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पटना संजीव कुमार ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों और तीन अन्य देव तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में 780 लोगों की यात्रा के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें स्लीपर क्लास में 660 और एसी के लिए 120 सीटें हैं। अब तक तीन सौ लोगों ने बुकिंग करा रखी है। यह पर्यटक ट्रेन 24 अगस्त 2024 को बेतिया से खुलेगी जो कि बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। उसके बाद भारत गौरव ट्रेन श्रद्धालु-भक्तों को लेकर विभिन्न तीर्थ स्थलों में जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगणापुर मंदिर) के दर्शन कराते हुए तीन सितंबर 24 को वापस लौटेगीI

उन्होंने बताया कि भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गई हैं। इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, जिसका शुल्क रु. 20,899/- प्रति व्यक्ति तय किया गया है। दूसरा स्टैंडर्ड बजट, जिसमें तीन एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 35,795/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह-शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन एक बोतल बंद पानी मिलेगा। इसके अलावा ट्रेन में रखे गए फिल्टर पानी का उपयोग यात्री निशुल्क कर सकेंगे। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है। कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। इसकी बुकिंग इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना-१ या दूरभाष संख्या- 8595937731, 8595937732 से भी प्राप्त कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं, या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *