देहरादून:- उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्विवार्षिक चुनाव 31 जुलाई को होने है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है,बता दें कि जारी अधिसूचना के अनुसार मंगलवार 25 जुलाई को नामांकन पत्र भरे जाएंगे, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी,
वहीं, 26 जुलाई को नाम वापसी होंगे, इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 28 जुलाई को सचिवालय स्थित एटीएम चौक पर आमसभा को संबोधित कर सकते हैं, इन सारी प्रक्रियाओं के बाद सोमवार 31 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा जिसके बाद इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जायेंगे।