Bihar Crime: पुलिस ने कहा, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी होगी।

Bihar Crime: पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही रतनपुर थानाक्षेत्र के हेमरा चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सभी अपराधी फायरिंग करते हुए और हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

चश्मदीदों के अनुसार, दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी हेमरा चौक पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की। जिस समय यह घटना घटी, उस समय हेमरा चौक पर भारी भीड़ थी, क्योंकि यह इलाका व्यस्त बाजारों में से एक है। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फायरिंग किसी दुकानदार को टारगेट करके की गई थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग का मकसद क्या था। फिलहाल इसे दहशत फैलाने की नीयत से की गई हरकत माना जा रहा है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

फायरिंग की इस घटना से हेमरा चौक और आसपास के लोग दहशत में हैं। बाजार के व्यापारी और स्थानीय नागरिक इस घटना के बाद से भयभीत हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं, घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *