लुधियाना पुलिस कमिशनर के दफ्तर के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, आम आदमी पार्टी के खिलाफ उठाया आरोप

लुधियाना शहर की पश्चिम सीट के नेताओं से बूथ लिस्ट मांगने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लुधियाना पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव करने के लिए पहुंच गए हैं। दूसरी और पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। घेराव से पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर भारतीय जनता पार्टी के नेता जनसभा कर रहे हैं। जिसमें वह पुलिस का विरोध कर रहे हैं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बूथ नेताओं से लिस्ट क्यों मांगी। उनका नाम सार्वजनिक किया जाए

भाजपा नेता गुरुदेव शर्मा , प्रवीन बंसल ,जीवन गुप्ता, अनिल सरीन ,रेणू थापर, निर्मल नैयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से घबरा गई है । इसीलिए वह साम, दाम, दंड और भेद की नीति अपनाकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की लिस्ट मांग रही है। यह लोकतंत्र का शर्मनाक दृश्य है। भारतीय जनता पार्टी सहन नहीं करेगी। बता दें कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Ludhiana West By-Poll) होना है। गुरप्रीत गोगी की निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने यहां से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। उपचुनाव को लेकर आप सुप्रीमो दूसरी बार लुधियाना पहुंच रहे हैं। मंगलवार को फिरोजपुर रोड स्थित किंग्स विला रिजॉर्ट में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और लुधियाना पश्चिम के विधायक रहे गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने बताया था कि गोली गुरप्रीत गोगी की कनपटी में लगी थी। उन्होंने बताया कि गोली विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से चली थी। पुलिस ने बताया कि यह 10 जनवरी की देर रात करीब 11:30 बजे की घटना थी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले तीन दिन लुधियाना में रहेंगे। मंगलवार को वह पार्टी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं के साथ वालंटिर को बुलाया गया है। इस बैठक में लुधियाना में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। दिग्गज नेताओं से लेकर वालंटियर को चुनाव की रणनीति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *